CG News- शिक्षक भर्ती घोटाला : इस स्कूल के इंटरव्यू में 20 अंक की जगह दिए 22 और 23...ऐसा क्यों हुआ...पढ़िए

कुश अग्रवाल/पलारी- स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) शिक्षा विभाग की भर्ती में लगातार गड़बड़ी के मामले सामने आते रहे हैं। बलौदा बाजार के जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ गड़बड़ी में पहले भी डीईओ के ऊपर कार्यवाही हो चुकी है। इसके बाद भी शिक्षा विभाग सबक लेकर व्यवस्था को बहाल करने की कोई पहल करता दिखाई नहीं दे रहा।
बता दें, स्वामी आत्मानंद विद्यालय में शिक्षक भर्ती से जुड़ा है, जिसके इंटरव्यू का 20 अंक का था और परीक्षार्थियों को विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने 22 और 23 अंक दे दिए। अंकों के हेर फेर में शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती एक बार फिर चर्चा का विषय बन चुका है। यह पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद बलौदा बाजार के कलेक्टर चंदन कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, इसके बाद विभाग नींद से जागा है।
शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा...
गौरतलब है कि, आत्मानंद स्कूल के लिये शिक्षकों के भर्ती के लिए जिला बलौदाबाजार भाटापारा ने पोस्ट निकाली थी। जिसमें मैथ्स के 4 पद थे, जो की निपनिया कसडोल सोनखान और पलारी के खादी पद के लिए जिला शिक्षा कार्यालय ने 20 सितम्बर को परीक्षा मे सफल हुये लगभग 22 परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया औक इंटरव्यू का 20 अंक निर्धारित किया गया था। लेकिन इंटरव्यू में शामिल दो परीक्षार्थियों को निर्धारित अंक से ज्यादा अंक दे दिया गया। जिसमें एक को 23 अंक और दूसरे को 22 अंक दे दिया, इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी बी.एल. देवांगन से जानकारी लेने पर बताया गया कि, मेरे पदभार लेने के बाद जानकारी मिल रही है और कलेक्टर को संज्ञान में लेकर सुधार किया जा रहा है। जबकि इसके पहले प्रभारी डीओ राकेश शर्मा ने कहा था कि, चुनाव आचार सहिंता के जल्दबाजी के कारण यह गलती हो गई, जिसे वेबसाइट मे जाकर सुधारा जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS