Teachers Panchayat : एरियर्स आबंटन में देरी के कारण डीईओ पर गिरी गाज, अधिकारियों पर भोड़ा ठिकरा...

Teachers Panchayat : एरियर्स आबंटन में देरी के कारण डीईओ पर गिरी गाज, अधिकारियों पर भोड़ा ठिकरा...
X
शिक्षक पंचायत के एरियर्स आबंटन में लेटलतीफी करने पर डीईओ पर गाज गिर गई है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ शासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया है।...पढ़े पूरी खबर

मुंगेली- छत्तीसगढ़ के मुंगेली में शिक्षक पंचायत (Teachers Panchayat) के एरियर्स आबंटन में लेटलतीफी करने पर डीईओ पर गाज गिर गई है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ शासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने निलंबन का आदेश जारी किया है।

बता दें, जिला पंचायत ने जब आबंटन का प्रमाण पत्र मांगा तब इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि इसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। इस मामले को लेकर गोलमाल जवाब दिया गया है। इतना ही नहीं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के ऊपर गलती का ठीकरा भोड़ा गया। दरअसल, सरिता राजपूत मुंगेली की डीईओ हैं। इसी महीने उनका रिटायरमेंट हुआ था।



Tags

Next Story