टीम इंडिया का इंदौर में दमदार रिकॉर्ड, अब तक नहीं हारे एक भी मैच

रायपुर: टीम इंडिया ने रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरिज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को सुबह 11.30 बजे दोनों देशों की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। वहां से प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से इंदौर रवाना हुए। दोपहर को टीमें इंदौर पहुंच गईं। साथ ही रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय बॉलर्स ने अपना कहर बरपाया और न्यूजीलैंड को घुटने पर ला दिया। न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 108 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली।
इंदौर में अब तक नहीं हारी टीम इंडिया
वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए इंदौर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले भारत ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं टीम इंडिया का होल्कर स्टेडियम में दमदार रिकॉर्ड रहा है, उसने यहां एक भी वनडे मैच नहीं गंवाया, यहां अभी तक पांच वनडे मुकाबले खेले गए हैं और सभी में इंडिया ने जीत दर्ज की है। भारत के लिए इस मैदान में वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS