साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश : सरकारी नौकरी और सिम वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी, करीब 3 लाख नगदी और लाखों के सामान के साथ 3 धरे गए

साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश : सरकारी नौकरी और सिम वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी, करीब 3 लाख नगदी और लाखों के सामान के साथ 3 धरे गए
X
टेक्निकल फ्रॉड के मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में साइबर क्राइम के मामले में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में ठगी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से​ मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी सरकारी नौकरी और सिम के वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी किया करते थे। पकड़े गए आरोपी के पास से 3 लैपटॉप, 18 मोबाइल, 9 एटीएम कार्ड, 2 पेंड्राइब, 38 सिम कार्ड सहित 2 लाख 89 हजार रुपए बरामद किया गया। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story