Teej Festival : सीएम ने तीजहारिनों को पोरा तिहार की दी बधाई...बोले - महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई सभी योजनाएं...

रायपुर- सीएम हाउस (CM House) में तीजा पोरा तिहार का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तीजहारिनें शामिल हुई, जहां पर धूम-धाम के साथ तिहार पर्व मनाया गया। इस दौरान सीएम बघेल का महिलाओं ने अभिवादन किया और पोरा तिहार की बधाई दी।
बता दें, सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) ने कार्यक्रम में पहुंचकर महिलाओं को संबोधित किया। इस खास अवसर पर सीएम ने कहा कि, हर साल की तरह पोरा तिहार के अवसर पर हम अपनी बहनों को अपने निवास में आमंत्रित करते हैं। आप सभी को तीजा पोरा तिहार की शुभकामनाएं...

महिलाएं जागरूक है…
सीएम भूपेश (Bhupesh Baghel) ने कहा कि, प्रदेश में जो भी अतिथि आते हैं, महिलाओं को लेकर उनकी धारणाएं बदली है, छत्तीसगढ़ की महिलाएं जागरूक है और वह सक्रियता के साथ सभी गतिविधियों में भाग लेती हैं। इसलिए जब आप प्रदेश की सारी योजनाएं देखेंगे तो पाएंगे कि इन्हें महिलाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई है। साथ ही कहा कि, तीजा के मौके पर ऐसा मानते है कि जब महिलाएं मायके जाती है तब बारिश होती है। आप देख रहे हैं कि पिछले दो-तीन दिन से अच्छी बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने हाल ही में निर्देश जारी किए हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी।

महिलाएं सर्च ऑपरेशन में जाती है...
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार शासकीय अंग्रेजी स्कूल खोला है, जहां गरीब परिवार के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का मौका मिला है। हमारा लगातार प्रयास है कि हम सब लोगों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाएं। महिलाएं घर ही नहीं संभाल रही, बल्कि मोर्चा भी संभाल रही हैं। महिलाएं सर्च ऑपरेशन में जाती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS