Teej Mahotsav : कांग्रेस नेत्री के आयोजन में उमड़ी बड़ी भीड़, मानी जा रही हैं टिकट की प्रबल दावेदार

Teej Mahotsav : कांग्रेस नेत्री के आयोजन में उमड़ी बड़ी भीड़, मानी जा रही हैं टिकट की प्रबल दावेदार
X
तीज महोत्सव के नाम से बड़ा आयोजन रखा गया। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने आयोजकों ने पुलिस की सहायता भी ली थी, जिसके मद्देनजर कुरुद पुलिस श्रीमती चंद्राकर को वीआईपी सुरक्षा दे रही थी। पढ़िए पूरी खबर...

यशवंत गंजीर-कुरूद। छत्तीसगढ़ में सीएम हाउस रायपुर (CM House Raipur)की तर्ज पर जिला पंचायत धमतरी (District Panchayat Dhamtari)की सभापति, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व कुरूद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की तौर पर प्रबल दावेदार माने जाने वाली तारिणी नीलम चंद्राकर, (Tarini Neelam Chandrakar)की अगुवाई में तीज मिलन समारोह (Teej Milan ceremony)का आयोजन हुआ। कुरुद की पुरानी मंडी प्रांगण में हुए इस आयोजन में जुटी महिलाओं की भीड़ ने बड़ा राजनीतिक संदेश दे दिया।

मंगलवार को पहली बार श्रीमती चंद्राकर की अगुवाई में नीलम फ्रेंड्स क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कुरूद विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुईं। जहां मंडी परिसर में विभिन्न खेल-कूद, घोड़ा झूला, रईचूली झूला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद लिया। विशेष अतिथि के तौर पर पहुंची पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति को संजोकर रखने का काम पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम से महिलाओं को अपने संस्कृति के बारे में जानने और समझने का अवसर मिलता है। रायपुर के तर्ज पर कुरूद में तीज मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित होना एतिहासिक क्षण है।

तारिणी को कार्यक्रम में मिल रही थी वीआईपी सुरक्षा


बता दें कि, इस दिन तारिणी चंद्राकर का जन्मदिन भी था। साथ में तीज महोत्सव के नाम से बड़ा आयोजन रखा गया। नगर में शांति व्यवस्था कायम रखने आयोजकों ने पुलिस की सहायता भी ली थी, जिसके मद्देनजर कुरुद पुलिस श्रीमती चंद्राकर को वीआईपी सुरक्षा दे रही थी। बाकायदा उन्हें एक एएसआई, हवलदार व तीन आरक्षक घेरे में लेकर समर्थकों से मिलवा-जुलवा रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे तारिणी के समर्थकों के लिए यह बड़ी बात थी और यह सब देखकर उन्हें ऐसा लगा कि यही अब उनके अगले विधायक प्रत्याशी होंगी। कार्यक्रम में पहुंचे कुछ अतिथियों ने भी इशारों ही इशारों में उन्हें अपना आशीर्वाद देने की बात भी कह गए।

समर्थकों ने टिकट पक्की समझ फोड़े पटाखे


उल्लेखनीय है कि, रविवार को धमतरी में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पर्यवेक्षक पहुंचे थे। जिन्होंने कार्यकर्ताओं व दावेदारों की नब्ज टटोली थी। इसके एक दिन बाद सोमवार को भाजपा ने भी कुरुद के मंडी प्रांगण में तीज मिलन महोत्सव का आयोजन कर महिलाओं की भीड़ जुटाई थी। अगले दिन तारिणी नीलम चंद्राकर द्वारा फिर तीज मिलन समारोह के नाम से बड़ा आयोजन कर भीड़ इकठ्ठी कर दी। इसे एक तरह से पार्टी आलाकमान से मिले आश्वासन के बाद ही इतना बड़ा आयोजन मानकर समर्थकों ने कुरुद कांग्रेस से तारिणी चंद्राकर की टिकट पक्की समझ पटाखे फोड़ने भी शुरू कर दिए है।

इनकी रही मौजूदगी


कार्यक्रम मे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा समेत क्षेत्र के कई वरिष्ठ कांग्रेसीगण उपस्थित थे।

Tags

Next Story