Teej Milan Ceremony : राजीव युवा मितान क्लब की पहल, स्वर्ण पार्क का तीजा मनाने आई बेटियों के हाथों कराया शुभारम्भ

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari district)के ग्राम गागरा (village Gagra)में राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club)ने तीजा मिलन (teeja milan)और खेल कूद (sports jump)का आयोजन किया गया। राजीव युवा मितान क्लब ने शासन की विकास योजनाओं के परिकल्पनाओं को पूर्ण कराने के लिए युवाओं ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित की। वही गौठान में ,बाल समाज मंच पर वृक्षारोपण और तालाब किनारे बने स्वर्ण पार्क का तीजहारिन बेटियों के हाथों शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कई प्रकार के खेल, मटकी, फोड, कुर्सी दौड़, रस्साकसी अन्य प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम भी रखा। जिसमें तिजहारिन ने जमकर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को शील्ड, मेडल एवं आकर्षक इनाम दिया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के विशेष सहयोग विजय कुमार,शलेन्द्र बघेल,डोमेश्वर रावत, और राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्यों में जिला समन्वयक वतान्जली गोस्वामी,यशवंत साहू ,कलीराम धीवर,योगेश साहू, भुषण पाठक, जनपद सदस्यर रामाधार साह,मोती लाल साहु, कुलेश्वर तिवार,यशवंत साहू,शांतिलाल साहू ,महेश साहू ,ईश्वर साह,नेमसिंग मंशा,राम भुवाल साह,रामकृष्ण यादव, का सहयोग रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS