Suicide : किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...मां ने टीवी देखने से किया था मना...

Suicide : किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...मां ने टीवी देखने से किया था मना...
X

जितेंद्र सोनी/जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में 15 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामूली सी बात को लेकर लड़की ने सोसाइड कर लिया है।

दरअसल, मां ने टीवी देखने के मना किया था। पढ़ाई नहीं करने और टीवी देखने पर मां ने डांटा भी था। जिसके बाद किशोरी मां से नाराज हो गई और यह भयानक कदम उठा लिया। पूरा मामला बगीचा थाने के डूमरटोली का है।

Tags

Next Story