तहसीलदार गिरफ्तार और निलंबित : कांग्रेस नेता पर हमला कर शौचालय में छिपा था, भारी हंगामे के बाद पुलिस ने पकड़ा

तहसीलदार गिरफ्तार और निलंबित : कांग्रेस नेता पर हमला कर शौचालय में छिपा था, भारी हंगामे के बाद पुलिस ने पकड़ा
X
आक्रोशित लोगों ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और कर्मचारी के खिलाफ एफ-आई-आर दर्ज कर गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर चक्का जाम कर थाने का घेराव किया। हजारों की संख्या में लोग थाने के बाहर लगातार डटे रहे। फिर क्या हुआ.. पढ़िए..

देवराज दीपक - बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के बरमकेला में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला किया था। जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी। देर रात तहसीलदार पुलिस को थाना के शौचालय में छिपे मिले जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और उसके स्टाफ के एक कर्मचारी ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलांबर नायक के दुकान सुरेंद्र कंप्यूटर में आकर मारपीट की और नीलांबर नायक पर जानलेवा हमला कर वहां से फरार हो गए। अब वे थाना के शौचालय में छिपे मिले जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हमले में घायल कांग्रेस नेता रायगढ़ रिफर

हमले में गंभीर रूप से घायल नीलांबर नायक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरमकेला ले जाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रिफर किया गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत और कर्मचारी के खिलाफ एफ-आई-आर दर्ज कर गिरफ्तारी और निलंबन की मांग को लेकर चक्का जाम कर थाने का घेराव किया। हजारों की संख्या में लोग थाने के बाहर लगातार डटे रहे। इस बीच एडिशनल एसपी महेश्वर नाग सहित भारी पुलिस बल तैनात रही।

बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एकत्रित हुए

कार्रवाई की मांग को लेकर जन भावना के अनुरूप हमला करने वाले अधिकारी के रवैये से आक्रोशित जनता के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता घनश्याम मनहर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार जिला पंचायत सदस्य कैलाश‌ नायक, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल, विनोद भारद्वाज, किशोर पटेल, अरुण शर्मा, गोपीनाथ, गंगा प्रसाद चौधरी, महेश डेहरी, कन्हैया सारथी, अभिनव पुजारी, विलास सारथी सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसी नेता उपस्थित थे। पुलिस द्वारा तहसीलदार और कर्मचारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने, उच्च अधिकारियों द्वारा निलंबन की कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद थाने का घेराव और चक्का जाम समाप्त किया गया।

प्रशासन के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश

मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा कठोर कार्रवाई नहीं होने पर आगे जन आंदोलन की चेतावनी दी गई। जिस तरह से खुलेआम तहसीलदार किसी दुकान में आकर मारपीट कर वारदात को अंजाम दिया, इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है। प्रशासन के खिलाफ भारी जन आक्रोश है और तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत के खिलाफ आईपीसी धारा 307,34,52 के तहत कार्यवाही किया गया है और आगे कि कार्यवाही जारी है।



Tags

Next Story