तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष का युवा प्रकोष्ठ ने किया स्वागत

तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष का युवा प्रकोष्ठ ने किया स्वागत
X
प्रदेश में तेलघानी बोर्ड के गठन एवं प्रथम अध्यक्ष के रूप में संदीप साहू को नियुक्त करने का साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ ने स्वागत किया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्यारेलाल साहू सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा है प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तेलघानी बोर्ड के गठन से बरसों से पुश्तैनी काम कर रहे समाज के लोगों के परंपरागत व्यवसाय को इससे बढ़ावा मिलेगा।

प्रदेश में तेलघानी बोर्ड के गठन एवं प्रथम अध्यक्ष के रूप में संदीप साहू को नियुक्त करने का साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ ने स्वागत किया है। प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्यारेलाल साहू सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा है प्रदेश में बहुप्रतीक्षित तेलघानी बोर्ड के गठन से बरसों से पुश्तैनी काम कर रहे समाज के लोगों के परंपरागत व्यवसाय को इससे बढ़ावा मिलेगा। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। संभागीय युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने कहा है कि संदीप साहू की नियुक्ति कर समाज के युवाओं का मान बढ़ाया है। युवा अध्यक्ष पूरी कर्मठता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे। नए अध्यक्ष को शुभकामना देने वालों में रूपसिंह साहू, किशोर साहू, गोविंद साहू, नंदू साहू सहित समाज के युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शामिल हैं।


Tags

Next Story