अनियमित कर्मचारी फिर आंदोलन के मूड में, अतिथि शिक्षकों की छंटनी से बढ़ा आक्रोश

अनियमित कर्मचारी फिर आंदोलन के मूड में, अतिथि शिक्षकों की छंटनी से बढ़ा आक्रोश
X
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने सरकार को चेतावनी दी है। पढिए पूरी ख़बर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में संचालित एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कार्यरत लगभग 125 अतिथि शिक्षकों की सेवा समाप्ति सम्बंधी आदेश को लेकर छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ एक बार फिर आक्रोशित दिख रहा है।

महासंघ के प्रान्तीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी विभाग में कार्यरत अनियमित श्रेणी के कर्मचारियों पर अगर गलत आदेश थोपा जाएगा तो महासंघ हर स्तर पर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि समय रहते यदि शासन द्वारा उचित निर्णय नही लिया गया तो महासंघ आंदोलन तेज करेगा। पढिए प्रेस विज्ञप्ति-




Tags

Next Story