बड़ी खबर : अनियमित कर्मचारी अब 'क्रांति' के मूड में, वर्चुअल रैली की तैयारी पूरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण संबंधी अपनी मांगों को लेकर वर्चुअल रैली आयोजित करने वाले हैं। 23 जुलाई को क्रांति दिवस के रूप में मनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ ने मीडिया को जानकारी दी है। पेश है, उनकी प्रेस विज्ञप्ति -
क्र/2020/052 दिनांक: 20.07.2020
प्रेस विज्ञप्ति : प्रकाशनार्थ
अनियमित कर्मचारी 23 जुलाई को "क्रांति दिवस" मनाएगी तथा "वर्चुअल रैली" का आयोजन करेगी
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ द्वारा अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश में 23-07-2020 को क्रांति दिवस मनाने का निर्णय लिया है, क्रांति दिवस के अवसर पर महासंघ वर्चुअल रैली का शुभारंभ किया जायेगा | महासंघ वर्चुअल रैली के माध्यम से 50000 हज़ार अनियमित कर्मचारियों को सोशल मीडिया से जोड़ने का लक्ष्य रखा है | वर्चुअल रैली में प्रतिदिन अनियमित कर्मचारियों के प्रांतीय, जिला एवं पीड़ित अनियमित कर्मचारियों द्वारा फ़ेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जायगा, जिसमें वे अपनी मांग एवं समस्याओं को सोशल मीडिया पर रखेगी |
महासंघ की प्रमुख मांग प्रदेश के कार्यरत समस्त अनियमित कर्मचारियों की नियमितिकरण, विगत 4-5 वर्षों से निकाले गए अनियमित कर्मचारियों की बहाली, शासकीय सेवाओं में आउटसोर्सिंग/ठेका प्रथा को पूर्णतः समाप्त कर कर्मचारियों का समायोजन, अंशकालिक कर्मचारियों को पूर्णकालीन करने संबंधित है|
तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री एवँ कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने हमारे संघर्ष के दिनों में हमारे मंच पर आये और उनकी सरकार बनने पर 10 दिवस के भीतर नियमित करने का वादा किया था तथा हमारी मांगों को कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र "दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा" के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छंटनी न करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने का वादा किया गया है | इसी प्रकार दिनांक 14.02.2019 को आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा कहा गया था, किंतु महासंघ की मांग पूर्ति नहीं होने पर प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों में काफी निराशा है| इधर प्रशासन द्वारा अनियमित कर्मचारियों की लगातार छंटनी ने अनियमित कर्मचारियों की धैर्य की परीक्षा ले रहीं हैं| जो उचित नहीं है|
महासंघ अपनी माँगों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखने हेतु प्रदेश के समस्त अनियमित कर्मचारियों को सोशल मीडिया से जोड़ रहीं हैं, ताकि अपनी मांग एवं समस्या प्रदेश के सभी नागरिकों तक पहुंचाया जा सके| महासंघ अपने समस्त अनियमित कर्मचारियों से अपील करता है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में वर्चुअल रैली में सम्मिलित होने हेतु महासंघ के फ़ेसबुक आईडी ''छत्तीसगढ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ'' से जुड़े एवं अपनी मांग एवं समस्या फेसबुक के माध्यम से रखें | जिसे अधिक से अधिक संख्या में अनियमित कर्मचारियों द्वारा likes, share और comment किया जायेगा |
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS