स्मार्ट मीटर लगाने 3000 करोड़ का ठेका लेने सिर्फ एक कंपनी पहुंची, बढ़ानी पड़ी तारीख

रायपुर: प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए किए गए टेंडर में मात्र एक ही निविदा भरे जाने के कारण टेंडर की तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। तीन हजार करोड़ से ज्यादा की योजना होने के कारण इसमें ज्यादा लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। वैसे पॉवर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि करीब आधा दर्जन ने जानकारी ली है और तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है, इसलिए तिथि बढ़ाई गई है।
केंद्र सरकार ने देशभर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बनाई है। इसके लिए सभी राज्यों को कहा गया है। केंद्र सरकार से योजना को मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी ने इसके लिए टेंडर किया है। पॉवर कंपनी ने पहले फीडरों में लगने वाले मीटरों का अलग से टेंडर किया था, इसके बाद उपभोक्ताओं के लिए 54 लाख मीटरों का टेंडर किया गया। केंद्र सरकार से दोनों टेंडरों को एक ही करने के निर्देश मिलने के बाद दोनों टेंडरों को एक कर दिया गया है। इसकी वजह से पहले इसकी तिथि बढ़ाई गई। इसके बाद टेंडर में पहले भी किसी ने रुचि नहीं दिखाई तो इसकी तिथि बढ़ाई गई। इसके बाद भी अब जाकर एक ही फर्म से निविदा भरी है, ऐसे में फिर से इसकी तिथि आगे बढ़ाई गई है।
पूरा पैसा ठेका फर्म को लगाना होगा
योजना बड़ी है और इसमें मीटर लगाने पर ही करीब तीन हजार करोड़ का खर्च होना है। यह पूरा खर्च ठेका लेने वाली फर्म को ही करना है, इसी के साथ दस साल तक पूरा मेंटनेंस भी करना है। फर्म ही प्रीपैड मीटरों के लिए डिजिटल और रीचार्ज कूपनों से रीचार्ज करने का काम करेगी। फर्म ही पूरी वसूली भी करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS