तेंदूपत्ता से भरे ट्रक और फड़ में लगी आग : ट्रक समेत तेंदूपत्ते के 1,000 बोरे राख, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई अपनी जान

तेंदूपत्ता से भरे ट्रक और फड़ में लगी आग : ट्रक समेत तेंदूपत्ते के 1,000 बोरे राख, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई अपनी जान
X
तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र रोजे में तेंदूपत्ता भरकर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना में ट्रक समेत तीन तेंदूपत्ता फड़ भी जलकर राख हो गए। ड्राइवर ने ट्रक को पलटा कर... पढ़िए पूरी खबर....

पंकज सिंह भदौरिया/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार देर रात तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्र रोजे में तेंदूपत्ता भरकर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। घटना में ट्रक समेत तीन तेंदूपत्ता फड़ भी जलकर राख हो गए। ड्राइवर ने ट्रक को पलटा कर किसी तरह अपनी जान बचाई। गीदम थाना क्षेत्र के रोजे गांव में देर रात हुई इस घटना की खबर मिलने के बाद भी सुबह तक गीदम पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। वहीं घटना स्थल पर हमारे दंतेवाड़ा के हरिभूमि व INH के रिपोर्टर पंकज सिंह भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना स्थल का जायजा लिया। देखिए वीडियो-

बताया जा रहा है ​कि, घटना के वक्त ट्रक ड्राइवर ट्रक के अंदर सो रहा था। जब आग की लपटें ट्रक में लोड तेंदूपत्ता पर लग गई तब ड्राइवर की आँख खुली। घटना में 3 तेंदूपत्ता के डंप पर भी आग लगी थी। इसमें तेंदूपत्ता से भरे करीब 1,000 बोरे जलकर राख हो गए हैं। सुबह घटना स्थल पर हमालों को लगाकर सुरक्षित बचे तेंदूपत्ता को ठेकेदार की ओर से हटाया जा रहा था।

देखिए वीडियो-



Tags

Next Story