टेनिस संघ की बैठक 15 जून को, महासचिव अनिल धुपर और गुरुचरण सिंह होरा होंगे मौजूद

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक 15 जून को आयोजित की जाएगी। बैठक का आयोजन होटल ग्रैंड इम्पीरिया में रात्रि 8 बजे से किया जायेगा। बैठक का मुख्य एजेंडा नए पदाधिकारियों का निर्वाचन रहेगा।
इस संबंध में टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य सभा की बैठक में प्रदेश टेनिस संघ की कार्यकारिणी के निर्वाचन हेतु आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन से पर्यवेक्षक के रूप में आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन महासचिव अनिल धुपर ज़ूम के माध्यम से उपस्थित होंगे।
निर्वाचन अधिकारी के रूप में बशीर अहमद खान सीईओ छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ मौजूद रहेंगे। वहीं छग ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष साही राम जाखड़ पर्यवेक्षक के रूप में शामिल रहेंगे। महासचिव होरा ने बताया कि इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त जिला टेनिस संघों रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बस्तर, बीजापुर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा,कोरबा, सुकमा, जांजगीर, बेमेतरा, कवर्धा, महासमुंद, धमतरी, के पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त क्लबो और संस्थाओ के सदस्यगण इस मीटिंग से शामिल रहेंगे।
इस बैठक में यूनियन क्लब, छत्तीसगढ़ क्लब, आई पी क्लब, देवेंद्रनगर टेनिस कोर्ट के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कोविड के प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और जो सदस्य किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सकते, उन्हें ज़ूम मीटिंग के माध्यम से जुड़ने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS