टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी : CM के साथ इन हस्तियों की मौजूदगी में होगा भूमिपूजन, महासचिव होरा ने दी जानकारी

रायपुर। छग प्रदेश टेनिस संघ और छग के खेल जगत को प्रदेश के मुख्यमंत्री एवम छग प्रदेश टेनिस एवम ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सौगात दी। जब उन्होंने कल दिनांक 19 नवम्बर को टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी का वर्चुअल भूमिपूजन हेतु सहमति प्रदान कर टेनिस स्टेडियम के यथाशीघ्र निर्माण का मार्गप्रशस्त किया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश टेनिस संघ एवम ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम हेतु प्रयासरत थे। श्री होरा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्चुअल भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही एशियन टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल खन्ना, पीडब्लूडी मिनिस्टर ताम्रध्वज साहू, खेल मंत्री उमेश पटेल एवम महासचिव गुरुचरण सिंह होरा उपस्थित रहेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय के समीप 4 एकड़ भूमि में बनने वाले इस टेनिस स्टेडियम का वर्चुअल भूमि पूजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर को अपने निवास कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के सांस्कृतिक भवन से लगी 4 एकड़ भूमि में टेनिस स्पोर्ट अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए राज्य शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 17 करोड़ 75 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यादेश जारी कर दिया गया है। अकादमी के निर्माण के लिए 15 माह का समय निर्धारित किया गया है। टेनिस स्पोर्ट अकादमी के अंतर्गत एडमिन बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। एडमिन बिल्डिंग के भू-तल में वेटिंग रूम, रिसेेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हॉल, पार्किंग एरिया एवं प्रथम तल में जिम, डायनिंग एरिया, वेटिंग एरिया तथा द्वितीय तल में व्ही.आई.पी. लॉज और 3500 क्षमता के पावेलियन का निर्माण किया जाएगा। हॉस्टल बिल्डिंग के भू-तल में रिसेप्शन एवं वेटिंग रूम, अधीक्षक रूम, कार्यालय, व्ही.आई.पी. रूम और पार्किंग, प्रथम तल में कैरम रूम, टेबल टेनिस रूम, किचन, डायनिंग, द्वितीय तल में 17 रूम, हाऊस किपिंग एवं तृतीय तल में 17 रूम के होस्टल का का निर्माण किया जाएगा। जिसमे खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था होगी साथ ही 6 टेनिस कोर्ट (सभी सिंथेटिक) निर्माण किया जायगा जिसमे एक सेंटर कोर्ट होगा जिसकी दर्शक दीर्घा में 5000 लोगो की बैठक व्यवस्था होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS