भीषण सड़क हादसा : मोटरसाइकिल को ठोंककर ट्रक भाग निकला, तीन दोस्तों की मौत

एनिशपुरी गोस्वामी -मोहला मानपुर। अंबागढ़ चौकी जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर शाम हुए एक हृदयविदारक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार अंबागढ़ चौकी विकासखंड के चिखली गांव के सचिव सहित तीन ग्रामीणों की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि, अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने अंबागढ़ चौकी, चिल्हाटी स्टेट हाईवे के मुजाल गांव के पास मोटरसाइकिल सवार तीनों को रौंद दिया। इस हादसे में तीनों मृतकों के शरीर अलग-अलग टुकड़ों में बंट गया, जिसे बटोर कर ग्रामीणों के सहायता से पुलिस ने अंबागढ़ चौकी मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
तीनों दोस्त एक साथ निकले थे काम से
पतासाजी मे मृतकों के संबंध में बताया गया कि रमेश श्रीवास्तव ग्राम पंचायत सचिव के पद पर डोंगरगांव विकासखंड के मनेरी ग्राम पंचायत में पदस्थ थे इसके साथ ही मृतक उदयलाल, महराज साय आपस में दोस्त हैं, जो एक साथ मोटरसाइकिल में किसी काम को लेकर चिल्हाटी गए हुए थे और वहां से वापसी के दौरान भीषण हादसे का शिकार हो गए। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से तीनों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS