भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, 3 युवकों की मौत

भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी ठोकर, 3 युवकों की मौत
X
जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उन दोनों युवकों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पढ़िए पूरी खबर ....

जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मोकपाल में ट्रक की ठोकर लगने से तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक युवक अपने घर से दंतेवाड़ा बैंक से पैसे निकालने जा रहे थे।

इसी बीच वे कुआकोंडा के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां उन दोनों युवकों ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों मृतक युवकों के नाम मासा मरकाम, सोमडू मुचाकी और राजू सोढ़ी बताये जा रहे है, और वे कुआकोंडा के रहने वाले थे। एक साथ हुई तीन मौतों की वजह से घर और पुरे इलाके में मातम छा गया है। वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और, मामले की जुटी हुई है।

Tags

Next Story