भयानक सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर कार हाइवा से टकराई, तीन की मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद इसकी सूचना 112 की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना दर्री कोरबा मार्ग के भवानी मंदिर के पास हुआ है। कार में सवार तीन युवक कहीं जा रहे थे, उसी बीच नवनिर्मित पुल से गुजरने के दौरान इनकी कार सड़क पर बैठे मवेशी को बचने के चक्कर में अनियंत्रित होकर हाइवा से जा टकराई। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। इस भीषण टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। कार की हालत देखकर ही दुर्घटना का अंदाजा लगाया जा सकता है। जिसने भी इस मंजर को देखा उसकी रूह कांप उठी।
सूचना मिलते ही रात में डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और आनन-फानन में कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में 28 वर्षीय यश गोयल पिता मनोज अग्रवाल निवासी एसएस ग्रीन कोरबा, 22 वर्षीय सिंह पिता सदानंद सिंह निवासी राताखार, 28 वर्षीय रुपेश गोयल पिता श्याम गोयल निवासी डीडीएम रोड कोरबा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक पवन भोग आटा, डीडीएम रोड और दर्री जमनीपाली में संचालित ड्रग हाउस दवा विक्रेता परिवार से हैं। इन तीनों परिवारों में शोक का लहर छा गया है। घटना की जानकारी होने से शहर में शोक व्याप्त है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS