टेरर फंडिंग का आरोपी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार, आरोपी को रायपुर ला रही है टीम

टेरर फंडिंग का आरोपी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से गिरफ्तार, आरोपी को रायपुर ला रही है टीम
X
8 साल से फरार टेरर फंडिंग(terror funding) के आरोपी राजू खान की पश्चिम बंगाल में होने की पुख्ता ख़बर पर सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस बंगाल गई थी। जहां दुर्गापुर से आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस टीम(Raipur police team has left after arresting the accused) निकल चुकी है। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में रायपुर पुलिस बंगाल गई थी। जहां दुर्गापुर में 8 साल से फरार टेरर फंडिंग के आरोपी(accused of absconding terror funding for 8 years) राजू खान के होने की पुख्ता ख़बर(confirmed news) मिली थी। पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर पुलिस टीम निकल चुकी है। आरोप है की राजू खान के खाते में पाकिस्तान से भेजे रुपये(money sent from Pakistan) आते थे। इस मामले में 4 आरोपियों को रायपुर कोर्ट पहले ही सजा सुना चुकी है। आज दोपहर तक आरोपी को लेकर रायपुर पहुंच सकती है टीम।





Tags

Next Story