मोबाइल चारों का आतंक : साप्ताहिक बाजार में कइयों के गायब हुए... पलक झपकते कर देते हें पार...

यशवंत गंजीर - कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगर पंचायत कुरुद में लगने वाले मंगलवार बाजार में आने वाले लोग चोरों के आतंक से भयभीत हैं। हर बाजार में किसी ना किसी का मोबाइल पार होता है, जिसके कारण अधिकांश लोग अब मोबाइल ले कर चलना बंद कर दिए हैं। बीते दिनों यहां ताज़ा घटना सरपंच संघ जिलाध्यक्ष के साथ घटी है।
बता दे कि यहां सब्जियां खरीदने आने वाले लोगों के सामानों की दिनदहाड़े चोरी होने लगी है, जिसका ताजा मामला 28 फरवरी के साप्ताहिक बाजार का है, जहां बाजार में सब्जियां लेने आये दहदहा के सरपंच एवं संघ के जिलाध्यक्ष डिलन चन्द्राकर, भैसमुंडी के जीवनलाल साहू तथा होमेश्वर सिन्हा के महंगे मोबाइल फोन को अज्ञात चोर ने चालाकी से हाथ साफ कर दिया, जिसकी रिपोर्ट कुरुद थाना में दर्ज कराई गई है।
बाजार में चोर सक्रिय
बाजार में मोबाइल चोरी की शिकायत नई बात नहीं है, परंतु कुछ समय तक इस पर अंकुश लगा था, लेकिन फिर मोबाइल चोर सक्रिय हो गया है। नागरिकों ने साप्ताहिक बाजार में पुलिस गश्त हेतु ड्यूटी लगाने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
नगर और क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है अपराध
पुलिस की सुस्ती, निष्क्रियता, अर्कमण्यता के चलते नगर एवं क्षेत्र में अपराध तेजी से बढ़ रहा है। कुरुद के चर्रा रोड स्थित शराब दुकान के पास मदिरा प्रेमियों के सामानों की लूटपाट, सीना झपटी की शिकायत आम बात हो गई है। अब तो यहां के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार में ग्राहक महफूज़ नहीं है। सब्जियां खरीदने आने वाले लोगों के सामानों की दिनदहाड़े चोरी होने लगा है, जिस पर नागरिकों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है। नागरिकों ने साप्ताहिक बाजार में पुलिस गश्त हेतु ड्यूटी लगाने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
बाजार में पेट्रोलिंग करायेंगे : टीआई
कुरुद, टीआई दीपा केंवट ने कहा- मोबाइल गुम होने की शिकायत मिली है। आगे से साप्ताहिक बाजार के दिन पेट्रोलिंग करायेंगे। नागरिकों से भी अपील है कि अपनी मोबाइल शर्ट के सामने जेब में न रख, पेंट के जेब में रखे तो ज्यादा सुरक्षित रहेगा। मोबाइल चोरों की पतासाजी की जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS