भालुओं का आतंक : डेम से नहाकर लौट रहे 3 बच्चों पर भालुओं का हमला, दो युवकों को आईं गंभीर चोटें, एक को मामूली खरोचें

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालुओं का आतंक लगातार जारी है। जिले में भालुओं ने कुम्हारी डेम से नहाकर घर वापस आ रहे तीन बचों पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए एक बच्चे को मामूली चोट आई। भालुओं के हमले में बच्चा शिवराज गम्भीर रूप से घायल हुआ है, उसके सिर पर गम्भीर चोटों के निशान हैं। उसे सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरा मामला सचराटोला बीट का है।
भालुओं के हमले में घायल बच्चों का नाम शिवराज, उमेश और परसराम है। भालुओं के हमले से इनमें से एक बच्चे को मामूली चोट आई, वहीं 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। भालुओं के हमले में बच्चा शिवराज गम्भीर रूप से घायल हुआ, सिर पर गम्भीर चोटों के निशान हैं। भालुओ के इस हमले के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।


© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS