ED की ऐसी दहशत : व्यापारी के ऑफिस पहुंचे 5 युवक, खुद को बताया ED का अफसर... और ले उड़े दो करोड़ रुपये

ED की ऐसी दहशत : व्यापारी के ऑफिस पहुंचे 5 युवक, खुद को बताया ED का अफसर... और ले उड़े दो करोड़ रुपये
X
आरोपियों ने व्यापारी से कहा कि, हम ED के अधिकारी हैं, ऐसा सुनकर व्यापारी ने भी 2 करोड़ रुपए ठगी करने वालों को पकड़ा दिए। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।...पढ़े पूरी खबर

दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यापारी को ईडी का अधिकारी बताकर ठगी कर ली। आरोपियों ने व्यापारी से कहा कि, हम ED के अधिकारी हैं, ऐसा सुनकर व्यापारी ने भी 2 करोड़ रुपए ठगी करने वालों को पकड़ा दिए। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद फिलहाल इनमें से 2 लोगों को पुलिस रिहा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि, वो जल्द ही और भी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

फर्जी ईडी की टीम बनाकर व्यापारी के पास पहुंचे 5 लोग...

जानकारी के मुताबिक, फर्जी ईडी की टीम बनाकर 5 लोग स्कॉर्पियों से दुर्ग के पारख कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे। सभी आरोपी पैडी प्रोसेसिंग का कार्य करने वाले व्यापारी विनीत गुप्ता के ऑफिस पहुंचे और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इसके बद खुद को ईडी का अधिकारी बताया और करीब 2 करोड़ रुपए लूट कर ले गए। आरोपियों ने व्यापारी से कहा कि, पुलिस की टीम ने शिकायत करते हुए कहा है कि, वो टैक्स की बड़ी चोरी करता है। यह बात सुनकर व्यापारी विनीत टेंशन में आ गया और सारा पैसा फर्जी ईडी टीम को थमा दिया।

व्यापारी विनीत गुप्ता पुलिस के पास पहुंचा...फिर क्या हुआ

आरोपियों ने विनीत के ऑफिस की तलाशी ली तो उसमें कुछ दस्तावेज और 2 करोड़ रुपए कैश मिला था। इतना सारा पैसा देख आरोपी तुरंत वहां से कैश और कागजात लेकर फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी विनीत गुप्ता मोहन नगर थाने पहुंचा। दो करोड़ रुपए कैश ले जाने की बात सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि शिकायत दर्ज करते हुए मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

ऑफिस में व्यापारी ने इतना सारा कैश क्यों रखा...

बताया जा रहा है कि, व्यापारी ने किसी बड़ी डीलिंग के लिए ऑफिस में रखा था इतना कैश, यह पूरी रकम किसी दूसरे व्यापार या प्रॉपर्टी डीलिंग में इनवेस्ट करना चाहता था। व्यापारी विनीत की किसी पार्टी से डीलिंग होने वाली थी, उन्हीं को देने के लिए उसने 2 करोड़ रुपए अपने ऑफिस में रखे थे।

Tags

Next Story