टिकरापारा में चाकुबाजों का आतंक 24 घंटों में खुले आम चाकू मार कर हत्या के 2 मामले

टिकरापारा में चाकुबाजों का आतंक 24 घंटों में खुले आम चाकू मार कर हत्या के 2 मामले
X
चश्मदीदों के मुताबिक मठपारा चौक मोहल्ले से लोग से शुक्रवार की रात गौरी-गौरा विसर्जन के लिए छोटी रैली निकालते हुए आगे बढ़ रहे थे। शिबू नाम का युवक इस बीच आकर डांस करने लगा। उसने अपने दोनों हाथ में चाकू ले रखे थे। इन चाकुओं को लहराते हुए शिबू डांस कर रहा था। आगे पढ़िए लोम हर्षक वारदात की पूरी कहानी

रायपुर: राजधानी के टिकरापार स्थित मठपारा चौक में मोहल्ले के लोग शुक्रवार की रात गौरी-गौरा विसर्जन के लिए छोटी रैली निकालते हुए आगे बढ़ रहे थे। शिबू नाम का युवक इस बीच आकर डांस करने लगा। उसने अपने दोनों हाथ में चाकू ले रखे थे। इन चाकुओं को लहराते हुए शिबू डांस कर रहा था, ग्रुप में मौजूद लोकेश ने शिबू को टोका। उसने कहा कि चाकू लेकर यहां न आए। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। शिबू ने दोनों हाथ में रखे चाकू से लोकेश पर हमला किया। उसके पेट में चाकू घुसा दिया, एक के बाद एक कई वार किए। घबराए लोगों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। लोकेश वहीं गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

इसके बाद शिबू भागने की कोशिश करने लगा। मोहल्ले के कुछ लड़कों ने उसे पकड़ा और पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची टिकरापारा थाने की टीम ने शिबू को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। शनिवार को इस केस को लेकर पुलिस अहम खुलासे कर सकती है। घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं। लोकेश का परिवार त्योहार की खुशियों में डूबा था, जो अब मातम में तब्दील हो चुकी हैं।

टिकरापारा इलाके में ही दिवाली की रात एक युवक हरीश ध्रुव की हत्या कर दी गई। चाकू के वार से युवक की जान ली गई। मृतक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की थी। मामले में टिकरापारा थाने की पुलिस ने बदमाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद से बदमाश युवक फरार है। पुलिस को उसकी तलाश है। जब वारदात हुई मोहल्ले में लोग दिवाली की पूजा के बाद चौराहे पर जमा थे। तभी दोनों युवकों में पैसों के लेन देन की बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया था। अचानक बदमाश वासू तांडी ने चाकू से हमलाकर अपने ही दोस्त की हत्या की थी और भाग निकला।

Tags

Next Story