तेंदुओं का आतंक : 50 से ज्यादा बकरियों और बैलों को मार डाला, गांवों में फैली दहशत

तेंदुओं का आतंक : 50 से ज्यादा बकरियों और बैलों को मार डाला, गांवों में फैली दहशत
X
जलप्रपात के आसपास घने जंगल में तेंदुओं के झुंड ने आतंक मचाया। 50 से अधिक बकरियों और बैलों को मार डाला। इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर ....

पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के हांदावाड़ा जलप्रपात के आस पास के इलाके में बड़ी तादात में तेंदुए घुस आए। जिसके चलते इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुओं के झुंड ने 50 से अधिक जानवरों पर हमला किया है। अभी तक सभी जानवरों के शव भी बरामद नहीं हुए हैं। यह पूरा मामला हंदवाड़ा क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला 1 जनवरी का है। जहां रोजाना की तरह गाँव के लोग अपनी बकरियों और बैलों को चराने ले गए थे। अचानक दोपहर जंगल से जानवरों के चीखने-चिल्लाने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बकरी और बैल चराने गए युवक-युवतियों ने बताया कि जंगल में तेंदुओं के झुंड ने जानवरों पर हमला कर दिया। सभी ग्रामीणों ने मिलकर दूसरे दिन अपने-अपने जानवरों की खोज में निकल गए लेकिन शाम-रात तक भी एक भी बैल या बकरियों का पता नहीं चल पाया। 3 जनवरी को हांदावाड़ा के पहाड़ियों में खोज करते हुए ग्रामीणों को पेड़ों के ऊपर बकरियों का शव दिखाई दिया। देखते ही देखते आसपास दर्जनों जानवरों के शव मिलते गए। सभी जानवरों के गले पर एक जैसा निशान मिला जिससे ग्रामीणों को अंदाजा हुआ कि इलाके में तेंदुओं का झुंड पहुंच गया है।

मौके पर पहुंचा वन अमला

जब कुछ जानवरों के शव बरामद हुए तो ग्रामीणों ने बारसूर फारेस्ट विभाग को तत्काल इसकी सूचना दी। जहां बारसूर रेंजर्स अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया। हांदावाड़ा निवासी जूगधर यादव के 27 बकरियां, शोभा हलामी के 12, स्यामबती हलामी के 6 और चमरा यादव के 4 बकरियों का शव घटना स्थल पर मिला है। अभी तक 50 से अधिक जानवरों के शवों का पता नहीं चल पाया है। इससे हांदावाड़ा ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।


Tags

Next Story