CG News : कोयला खदान में चोरों का आतंक, कोयले के बाद चोर बेच रहे मशीनों के पार्ट्स

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर एसीसीएल (Bishrampur ACCL) के खदानों में कोयला खनन के लिए सरकार द्वारा करोड़ो की मशीने लगायी गई हैं। कोयला खनन के लिए लगाई मशीनों में कुछ मशीने बंद पड़ी हुई है। बंद पड़ी मशीनों के पार्ट्स को चोरों के द्वारा बेख़ौफ़ होकर चोरी किया जा रहा है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि, कई बार एसईसीएल खदान में लगे गार्डों के साथ मारपीट करने से भी चूकते हैं, मारपीट और चोरी की सूचना एसीसीएल के द्वारा आए दिन थाने में दी जाती है लेकिन छोटी-मोटी करवाई कर खानापूर्ति कर दिया जाता है।
जिले के विश्रामपुर क्षेत्र (Vishrampur area) में चोरी की लगातार चोरी की सूचना मिल रही है, इस मामले पर जिले के एसपी ने कहा कि, हां मुझे भी इसकी जानकारी मिली है विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल से चोरी हो रही है। इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत के बाद भी क्यों नहीं हो रही कार्यवाही
बड़ा सवाल यह है कि, पुलिस इन चोरों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है, जबकि एसीसीएल के द्वारा बार-बार सूचना दिया जाता है कि, इस तरह की चोरी हमारे खदानों में हो रही है। आखिर मामला जिले के आला अधिकारियों तक क्यों नहीं पहुंचता है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि, जिले की कप्तान के पास सूचना जाने के बाद क्या एक्शन लिया जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS