ट्रैक्टर चोरों का आतंक : घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर की हुई चोरी, डेढ़ माह के भीतर दूसरी घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान

अनिल उपाध्याय/सीतापुर। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित घर के बाहर ट्राली समेत खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोरों ने देर रात पार कर दिया। डेढ़ माह के अंदर क्षेत्र से ट्रॉली समेत दो ट्रैक्टर पार कर चोरों ने पुलिस की कार्यशैली को सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह अपने मंसूबो को अंजाम दिया है। उसे देख लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी गई।
नींद खुली तो ट्रैक्टर नदारत
जानकारी के मुताबिक ग्राम राधापुर में नेशनल हाईवे के किनारे एक घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत अज्ञात चोरों ने देर रात पार कर दिया। चोरों ने पूरी तरह बेखौफ होकर इस घटना को अंजाम दिया। घनश्याम अग्रवाल के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर चोर पत्थलगांव की ओर ले भागे। आधी रात को ट्रैक्टर चोरी कर भाग रहे चोरों को बैरियर वालो ने भी रोक टोक नही की। सुबह जब मकान मालिक घर के बाहर निकले तो उन्हें अपना ट्रैक्टर गायब मिला।
जांच में जुटी पुलिस
घर के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के बाद पता चला कि देर रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े उनके ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत पार कर दिया है। चोरों ने जिस अंदाज में चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है उससे पुलिस की कार्यशैली एवं रात्रिगश्त पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बनता सीतापुर
डेढ़ माह के अंदर घर के बाहर खड़ी ट्रॉली समेत दूसरी ट्रैक्टर पार कर चोरों ने अपने इरादे जता दिये हैं। डेढ़ माह पूर्व ग्राम गुतुरमा में नेशनल हाईवे के किनारे स्थित मकान के बाहर खड़े शिव गुप्ता का ट्रैक्टर चोरों ने ट्रॉली समेत पार कर दिया था। इस घटना को डेढ़ माह होने को है किंतु पुलिस आज तक इसका सुराग नही लगा सकी है। अब डेढ़ माह बाद ग्राम राधापुर से घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली समेत पार कर चोरों ने अपने इरादे जता दिए है। इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम करने में नाकाम साबित हो रही पुलिस की वजह से सीतापुर क्षेत्र चोरों का अब सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है।
आमलोगों को जानमाल की चिंता
अब तक क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना को लेकर लोग काफी परेशान थे। अब चोरों ने ट्रॉली समेत ट्रैक्टर चोरी कर लोगो की चिंता बढ़ा दी है। जिस तरह क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है उसे देख पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है। इससे लोगो मे काफी डर का माहौल निर्मित होने लगा है। जिस तरह से चोर कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं उसे देख लोगो को अब अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है।
सीसीटीवी के सहारे पुलिस
इस संबंध में थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस युद्धस्तर पर चोरों की धरपकड़ में लगी हुई है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है। इसके लिए सायबर सेल वालो की भी मदद ले रहे हैं। पुलिस की यही कोशिश है कि जल्द से जल्द इस चोरी की घटना का पर्दाफाश हो सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS