जंगली सुअरों का आतंक : चार जगहों पर सुअरों ने ग्रामीणों पर किए हमले, 8 घायल अस्पताल पहुंचाए गए

बालोद। बालोद जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार जारी है। यहां जंगली सुअरों ने एक 10 वर्षीय बालक सहित 8 ग्रामीणों पर हमला कर दिया है। इससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हादसा डौंडीलोहारा और बालोद वन परिक्षेत्र में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार डौंडीलोहारा वन परिक्षेत्र के ग्राम जाटादाह, पिंगाल, भालूकोन्हा और गुरामी में एवं बालोद वन परिक्षेत्र के दइहान के जंगल में जंगली सुअरों ने 8 ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इसमें 10 वर्षीय बालक भी शामिल है। इससे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बालोद जिला अस्पताल और डौंडीलोहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां 2 ग्रामीणों की हालत गंभीर होने पर राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS