जनपद सदस्य के बेटे की करतूत : युवती को कई जगहों पर ले जाकर करता रहा बलात्कार, अश्लील फोटो वायरल करने की देता रहा धमकी

जनपद सदस्य के बेटे की करतूत : युवती को कई जगहों पर ले जाकर करता रहा बलात्कार, अश्लील फोटो वायरल करने की देता रहा धमकी
X
आरोपी पीड़ित लड़की को घटना की जानकारी किसी को देने पर अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देता था। लेकिन पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की... फिर क्या हुआ... पढ़िए...

डागेश यादव-आरंग। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित आरंग में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़ित लड़की रोड में खड़ी थी, जिसे लिफ़्ट देने के बहाने लेजाकर बदमाश युवक ने उसके साथ बलात्कार कर लिया। मामला मंदिर हसौद थाना का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार जांगड़े ग्राम उमरिया का रहने वाला है। आरोपी का पिता आरंग जनपद पंचायत में जनपद सदस्य है। लड़का रिम्स मेडिकल कालेज में ड्यूटी करता है। जो कि पहले से ही शादीशुदा है। आरोपी की परिचित दोस्त भी रिम्स मेडिकल कालेज में जॉब करती है। लड़की ने थाने में की गई शिकायत में कहा है कि वह सड़क पर खड़ी थी, जिसे लिफ़्ट देने के बहाने वह मंदिर हसौद ले गया। कुछ काम का बहाना कहकर उसे अमरकंटक भी ले गया। वहां ले जाकर उसके साथ ज़बरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। आरोपी पीड़ित लड़की को घटना की जानकारी किसी को देने पर अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देता था। लेकिन पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की, उसके बाद मंदिर हसौद ने अपराध दर्ज कर अपराध क्रमांक 0512 विवेचना में लिया और धारा 376,506 क़ायम किया।

Tags

Next Story