शातिर चोरों का कारनामा : पैसे चुराने ट्रांसफॉर्मर से इलाके में किया बिजली गुल, सीसीटीवी कैमरे में चिपकाया टेप, फिर एटीएम में किया तोड़फोड़

शातिर चोरों का कारनामा : पैसे चुराने ट्रांसफॉर्मर से इलाके में किया बिजली गुल, सीसीटीवी कैमरे में चिपकाया टेप, फिर एटीएम में किया तोड़फोड़
X
पहले सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों ने टेप चिपका दिया था। ट्रांसफॉर्मर से उस इलाके की लाइट को भी बंद कर दिया था। एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि, एटीएम तोड़ने के लिए लाया गया 3-4 सब्बल अभी भी मशीन में ही फंसा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर..

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में चोरों का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर चोरी करने का प्रयास असफल रहा। एटीएम के अंदर घुसने से पहले बदमाशों ने ट्रांसफॉर्मर से उस क्षेत्र की लाइट को बंद कर दिया था। एटीएम गट्टानी स्कूल के सामने स्थित है। मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है।

सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों ने चिपकाया टेप

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार को हुई। इस घटना को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों ने टेप चिपका दिया था। ट्रांसफॉर्मर से उस इलाके की लाइट को भी बंद कर दिया था। एसपी विजय अग्रवाल का कहना है कि, एटीएम तोड़ने के लिए लाया गया 3-4 सब्बल अभी भी मशीन में ही फंसा हुआ है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। एसपी विजय अग्रवाल ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए कहा कि, जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story