Mother's murder for alcohol : नशेड़ी पुत्र ने मां से मांगी और शराब, नहीं देने पर ले ली जान... फिर कैसे पकड़ा गया, पढ़िए

Mothers murder for alcohol : नशेड़ी पुत्र ने मां से मांगी और शराब, नहीं देने पर ले ली जान... फिर कैसे पकड़ा गया, पढ़िए
X
25 जुलाई की रात को पुलिस को थाना से सटे कोरन्धा गांव में एक महिला के मर्डर होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला सावित्री रजक की लाश मिली थी....

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कोरंधा गांव में जुलाई महीने के अंत में हुए महिला के मर्डर की गुत्थी पुलिस में सुलझा ली है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि शराब पीने के लिए उसी के पुत्र ने कर डाली।


शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि, आरोपी पुत्र अनूप रजक को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते 25 जुलाई की रात को पुलिस को थाना से सटे कोरन्धा गांव में एक महिला के मर्डर होने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला सावित्री रजक की लाश मिली थी, जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे। पुलिस ने प्रथम दृष्टया ही इसमें हत्या की आशंका जताकर जब जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी पुत्र अनूप रजक ने शराब के नशे में अपनी मां से शराब मांगा और इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने मां के साथ मारपीट की जिससे चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई थी। एसडीओपी रितेश चौधरी ने मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी पुत्र नशे का आदी है और इसी वजह से इसने मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे 302 की धारा के तहत आज कार्यवाही के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Tags

Next Story