भालू ने ली चरवाहे की जान : भैंस चराने गए युवकों पर भालू का हमला, एक की मौत दूसरा जान बचाकर भागने में सफल रहा

भालू ने ली चरवाहे की जान : भैंस चराने गए युवकों पर भालू का हमला, एक की मौत दूसरा जान बचाकर भागने में सफल रहा
X
दुलरवा अपने दोस्त राकेश को बचाने के लिए भालू को डंडे से पीट रहा था। जिसके बाद राकेश को छोड़ भालू दुलरवा पर हमला करने दौड़ा तो दुलरवा अपनी जान बचा कर भागा। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-कसडोल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भालू के हमले से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। भालू ने अचानक राकेश नाम के युवक पर हमला कर दिया जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।


भैंस चराने गए थे युवक

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के अंतर्गत वन परिक्षेत्र सोनाखान के झालपानी बीट में भालू के हमले से एक युवक की मौत हो गई है। झालपानी निवासी राकेश पारधी अपने दोस्त दुलरवा पैकरा के साथ भैंस चराने टीटही पठार गया हुआ था। इसी बीच भालू ने अचानक राकेश पर हमला कर दिया।


दोस्त ने की बचाने की कोशिश

दुलरवा अपने दोस्त राकेश को बचाने के लिए भालू को डंडे से पीट रहा था। जिसके बाद राकेश को छोड़ भालू दुलरवा पर हमला करने दौड़ा तो दुलरवा अपनी जान बचा कर भागा। इस घटना की सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी और कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेश्वर नादिया ने बताया कि, मृतक के परिवार को दस हजार रुपयों की तत्काल सहायता राशि दी गई है। उल्लेखनीय है कि, भालू के हमले से मृत्यु पर 6 लाख के मुआवजे का प्रावधान है, जो मृतक के परिवार को मिलेंगे।

Tags

Next Story