bomb defuse: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम...रास्ते में लगा था आईईडी बम, जवानों ने सतर्कता के साथ किया डिफ्यूज

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुंदाग से बरगढ़ जाने वाली कच्ची सड़क में खैरीदामर के पास सीआरपीएफ और जिला बल की टीमों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जंगल में 6 किलो का जिंदा आईईडी बम 6 kg live IED bomb)बरामद किया है। जिसको सुरक्षित तरीके से जंगल मे ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया है।
दरअसल, बरसात के समय मे पुलिस की टीम लगातार झारखंड सीमा पर डेली रूटीन के तहत पतासाजी कर रही थी। अचानक सर्चिंग पर निकली बीडीएस की टीम(BDS team) को खैरीदामर के पास आईडी बम दिखा। जिसे निकालकर पुलिस की टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से जंगल में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया गया है। एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर ने बताया कि, उस दौरान जंगल में लगभग 50 से अधिक की संख्या में पुलिस की टीम मौजूद थी इसमें सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे अगर इस आईडी बम को डिफ्यूज नहीं किया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS