सूचना मिलते ही बंद कराया बोर : शिवपुर चरचा के महुआपारा के पास खुला पड़ा था बोर, कलेक्टर ने की पहल

सूचना मिलते ही बंद कराया बोर : शिवपुर चरचा के महुआपारा के पास खुला पड़ा था बोर, कलेक्टर ने की पहल
X
बोर नगर पालिका शिवपुर चरचा के महुआपारा के पास खुला पड़ा था। स्थानीय जनों ने फोन पर प्रशासन को दी सूचना। जिसके बाद कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश के बाद पीएचई विभाग ने पहुंचकर खुला बोर बंद किया। पढ़िए पूरी खबर...

कोरिया। जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में बोरबेल में गिरे 10 साल के राहुल नामक बालक के हादसे से सबक लेते हुए सरकार ने प्रदेशभर में सभी खुले बोरवेल्स को बंद करने का आदेश जारी किया है। इसी आदेश का पालन कराते हुए कोरिया कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश पर सूचना देने के 2 घण्टे के भीतर खुला बोर बंद किया गया है। बोर नगर पालिका शिवपुर चरचा के महुआपारा के पास खुला पड़ा था। स्थानीय जनों ने फोन पर प्रशासन को दी सूचना। जिसके बाद कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देश के बाद पीएचई विभाग ने पहुंचकर खुला बोर बंद किया। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया था जहाँ कहीं भी दिखे खुले बोर तत्काल ढंके। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि खुले बोर की जानकरी दे, प्रशासन तुरंत खुले बोर बंद करवाएगा।

Tags

Next Story