bridge flow: दो माह पूर्व बना पुल बहा...खेतों से होकर आवागमन करने को मजबूर ग्रामीण, कहा-शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं

bridge flow: दो माह पूर्व बना पुल बहा...खेतों से होकर आवागमन करने को मजबूर ग्रामीण, कहा-शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
X
कूड़ापानी से बालाझर को जोड़ने वाली सड़क में पुल निर्माण पंचायत द्वारा किया गया था। जो बारिश के तेज बहाब में पूल बह गई। यह पुल कूड़ापानी के लोगों के लिए मुख्य मार्ग था, जनप्रतिनिधियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पढ़िए पूरी खबर....

जितेंद्र साेनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले (jashpur district)के पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बालाझर के नागरपखना से कूड़ापानी जाने वाले मार्ग में दो माह पहले नाले पर बना पुल बह गया। पुल बह जाने की वजह से अब लोग जान जोखिम में डालकर बरसाती नाले को पार कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार पुल को लेकर शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ।

दरअसल पत्थलगांव के ग्राम पंचायत बालाझार के नागरपखना (illage Panchayat Balajhar of Pathalgaon)की एक तरफ पहाड़ व घने जंगल और दूसरी ओर घोघरा जलाशय है। इस इलाके में 25 पहाड़ी कोरवा परिवार(Korwa families) रहते हैं। उनका कहना है कि, कूड़ापानी से बालाझर को जोड़ने वाली सड़क में पुल निर्माण पंचायत द्वारा किया गया था। जो बारिश के तेज बहाब में पूल बह गई। यह पुल कूड़ापानी के लोगों के लिए मुख्य मार्ग था, जनप्रतिनिधियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

बच्चों को हो रही स्कूल जाने में दिक्कत

कूड़ापानी के पुल बह जाने से बच्चों को स्कूल (school)आने जाने और लोगों को राशन सामग्री लाने, गर्भवती महिलाओं, मरीजों को अस्पताल (hospital)लाने और ले जाने में कठिनाई होती है। उन्हें खेत पर कर जाना पड़ता है, स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।


Tags

Next Story