The Burning scooty : चलती स्कूटी में लगी आग, चालक का क्या हुआ... देखिए video…

The Burning scooty : चलती स्कूटी में लगी आग, चालक का क्या हुआ... देखिए  video…
X
कोंडागांव जिले में फरसगांव से रांधना जाने वाले मार्ग में चलती स्कूटी में आग लग गई। इस दौरान स्कूटी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (kondagaon) जिले में फरसगांव (farasgaon) से रांधना जाने वाले मार्ग में चलती स्कूटी में आग लग गई। इस दौरान स्कूटी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र (farasgaon police station) का है।

मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव (farasgaon) से रांधना जाने वाले मार्ग में पासंगी नाला के पास चलती स्कूटी में आग लग गई। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि, स्कूटी के इंजन से आग लगी थी। देखिए Exclusive video…


Tags

Next Story