बस ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोंका : लकड़ी से भरी ट्रैक्टर पलटने से 4 लोग घायल, बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत

बस ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोंका : लकड़ी से भरी ट्रैक्टर पलटने से 4 लोग घायल, बस चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत
X
तेज रफ्तार बस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में लकड़ी से भरा ट्रैक्टर पलट गया, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, बस महाराष्ट्र से रायपुर आ रही थी। हादसा तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बस महाराष्ट के अमरावती से रायपुर आ रही थी। बस तुमड़ीबोड़ अंतर्गत ग्राम कोहका के पास पहुंची ही थी कि, इस दौरान बस ने ट्रैक्टर को ठोकर मार दी। हादसे में लकड़ी से भरा ट्रैक्टर पलट गया, उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए वहीं बस में सवार एक शख्स भी घायल हो गया।

घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही सभी के परिजनों को घटना की सूचना दी।

बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर मौत

बताया जा रहा है कि, इस हादसे में राजस्थान निवासी ड्राइवर प्रेम सिंह और बीजापुर के रहने वाले कंडक्टर तेजराम की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story