यात्री को रौंदने वाले कार चालक की हुई पहचान : युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से.. क्या उसका नाम? पढ़िए..

यात्री को रौंदने वाले कार चालक की हुई पहचान : युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से.. क्या उसका नाम? पढ़िए..
X
जगदलपुर की बस से उतर रहे युवक को कार ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसका शरीर दो भागों में बंट गया था। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए प्लांट की बाउंड्री से जा टकराई थी। पढ़िए पूरी खबर ...

मो. हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव चौक के पास रविवार को सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में घटना को अंजाम देने वाला कार चालक की शिनाख्त सिद्धार्थ बैद निवासी सदर बाजार के रूप में हुई है। युवक नशे की हालत में कार तेज रफ्तार से चला रहा था। कार रिंगरोड से उतरकर फिल्टर प्लांट की दीवार से जा टकराई थी।

मृत यात्री की नहीं हो सकी शिनाख्त

इस हादसे में घटनास्थल पर ही जगदलपुर की बस से उतर रहे युवक को कार ने अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी और उसका शरीर दो भागों में बंट गया था। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए प्लांट की बाउंड्री से जा टकराई थी। बताया जा रहा है कि, कार चालक युवक सदर बाजार स्थित शुभ डायमंड नामक प्रतिष्ठान के मालिक बैद परिवार का है। बताया जा रहा है कि, युवक पिछले दिनों अर्जित सिंह नाइट के आयोजन में भी शामिल था। वहीं मृत यात्री की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

Tags

Next Story