कार ने बाइक को मारी टक्कर : हवा में उछलकर दूर जा गिरा बाइक सवार, भाग रहे कार चालक का पीछा कर पुलिस ने पकड़ा

कार ने बाइक को मारी टक्कर : हवा में उछलकर दूर जा गिरा बाइक सवार, भाग रहे कार चालक का पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
X
टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक फिल्मी स्टाइल की तरह ऊपर उड़ गया। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। इस घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। पढ़िए पूरी खबर...

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जिले में एक स्विफ्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार फिल्मी स्टाइल में ऊपर उड़ गया। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। यह पूरा मामला मोहगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक का नाम लाला कुर्मी है। वह ग्राम रुसे का निवासी है। जिले में स्विप्ट कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक फिल्मी स्टाइल की तरह ऊपर उड़ गया। जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। इस घटना के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया। वहीं इस घटना की पूरी वारदात वह लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वह लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया इसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी का पीछ कर मुंगेली में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देखें वीडियो


Tags

Next Story