कार ने चार लोगों को रौंदा : एक मवेशी की ली जान, थाने में कार छोड़कर आरोपी फरार

कार ने चार लोगों को रौंदा : एक मवेशी की ली जान, थाने में कार छोड़कर आरोपी फरार
X
बैकुंठपुर से आ रही कार ने बीती रात अलग-अलग जगह पर चार लोगों को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में सभी को गंभीर चोटें आई हैं । उसी कार की ठोकर से एक मवेशी की भी मौत हो गई है।पढ़िए पूरी खबर ...

नौसाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने अलग-अलग जगह पर चार लोगों को रौंद दिया। सभी को गंभीर चोटें आई हैं । उसके बाद कार ने एक मवेशी को भी ठोकर मार दिया ,जिससे मवेशी की मौत हो गई। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला के बैकुंठपुर से आ रही कार ने बीती रात अलग-अलग जगह पर चार लोगों को ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में सभी को गंभीर चोटें आई हैं । उसी कार की ठोकर से एक मवेशी की भी मौत हो गई है। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं कार सवार टोल प्लाजा पहुंचा और वहां के बगल वाली गेट को वह अपने सहयोगी की मदद से खोलकर भाग गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

टोल प्लाजा में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई है। CCTV फुटेज में साफ तौर पर कार सवार लोग दिख रहे हैं। टोल प्लाजा से भागने के बाद आरोपी अपनी गाड़ी विश्रामपुर थाने में छोड़कर फरार हो गया। जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है उस कार का नं. CG29-AD-7150 काला रंग का है, वाहन विश्रामपुर का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर कार चालक की तलाशी में जुट गई है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story