'सारी दुनिया का बोझ' उठाने वाला बना चैंपियन : कुली ने जीता राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप, प्रो नेशनल में भी हासिल किया था गोल्ड मेडल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले दीपक पटेल ने छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि पर शहरवासियों ने खुशी से उछलते हुए कहा कि वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि उनके जिले के युवक ने इतनी बड़ी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। यह प्रतियोगिता दुर्ग के खुर्सीपार श्रीराम चौक पर आयोजित किया गया था।
बता दें कि दीपक ने अंडर 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में 165 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम, डेड लिफ्ट में 110 किलोग्राम का वजन उठाया और प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। दीपक ने कुल 360 किलोग्राम वजन उठाकर सभी प्रतिभागियों से आगे निकलकर सभी वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है।

दीपक ने अपनी कामयाबी का श्रेय पॉवर लिफ्टिंग के सचिव और कोच को दी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले उन्होंने प्रो नेशनल कोलकाता और असम में भी गोल्ड मेडल जीता था। दीपक पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उनके साथ सुरेश अनंत भी गए थे। सुरेश ने भी एक गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि दीपक ने अपनी कामयाबी का श्रेय पॉवर लिफ्टिंग के सचिव वेंकट राव और कोच रिकार्डो गुनियन को दिया। वहीं उनके शानदार प्रदर्शन के लिए वार्ड पार्षद सुफल दास और लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS