विद्युत विभाग के मुख्य और अतिरिक्त अभियंता पर गिरी गाज- घोटाला सामने आने के बाद हुई कार्रवाई

विद्युत विभाग के मुख्य और अतिरिक्त अभियंता पर गिरी गाज- घोटाला सामने आने के बाद हुई कार्रवाई
X
3.6 करोड़ रुपये का बिजली बिल घोटाला सामने आने के बाद की गई बड़ी कार्रवाई में कई उच्च अधिकारियों का भी नंबर लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी के महाप्रबंधन मानव संसाधन द्वारा जारी आदेश के बाद अधिकारियों पर गाज गिरी है। पढ़िए पूरी खबर...

अंबिकापुर | कंपनी के महाप्रबंधन मानव संसाधन द्वारा जारी आदेश ने प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। बड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता डीएस भगत और अतिरिक्त मुख्य अभियंता आवेदन कुजूर को उनके पद से मुक्त कर दिया है।

सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण में गड़बड़ी और 3.6 करोड़ रुपये का बिजली बिल घोटाला सामने आने के बाद हुई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। कंपनी के महाप्रबंधन मानव संसाधन द्वारा जारी आदेश के बाद कहा जा रहा है कि ये सिलसिला यही नहीं थम रहा, अभी और भी कई उच्च अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

Tags

Next Story