ठेकेदार ने व्यापारी को ठगा : 8 लाख का सरिया मंगाकर थमाया फर्जी चेक, एकाउंट बंद मिला...

ठेकेदार ने व्यापारी को ठगा : 8 लाख का सरिया मंगाकर थमाया फर्जी चेक, एकाउंट बंद मिला...
X
रेट तय हो जाने के बाद इंद्रपाल ने 17 फरवरी को 14.930 एमएम का टीएमटी सरिया साहू मिनी ट्रांसपोर्ट के चालक ईश्वर के माध्यम से मोहारा चौक राजनांदगांव में खाली करा दिया। पढ़िए पूरी खबर ...

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई के व्यवसायी से राजनांदगांव के ठेकेदार ने 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी की । ठेकेदार ने सरिया मंगा लिया और कैश देने की बजाय चेक थमा दिया चेक बाउंस होने पर व्यवसायी को ठगी की जानकारी हुई । इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बाबा दीप सिंह नगर प्लांट नंबर 11 निवासी इंद्रपाल सिंह 40 वर्ष की जीके सेल्स के नाम से कंपनी है। वह टीएमटी (छड़) की सेलिंग का काम करता है और घर से ऑफिस संचालन करता है। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि, राजनांदगांव पिनकापार निवासी दीपक वर्मा पेशे से कांट्रैक्टर है। उसने इंद्रपाल को फोन करके 15 टन सरिया की डिमांड की थी।

सरिया मंगाकर ठेकेदार ने थमा दिया फर्जी चेक

रेट तय हो जाने के बाद इंद्रपाल ने 17 फरवरी को 14.930 एमएम का टीएमटी सरिया साहू मिनी ट्रांसपोर्ट के चालक ईश्वर के माध्यम से मोहारा चौक राजनांदगांव में खाली करा दिया। इसके बाद जब व्यापारी ने दीपक से 8 लाख 9 हजार 79 रुपए की मांग की तो दीपक ने बंधन बैंक का चेक दिया। जब पीड़ित ने बैंक में चेक लगाया तो पता चला कि, एकाउंट बंद हो चुका है। ठगी का अहसास होने पर इन्द्रपाल ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बंधन बैंक से चेक से संबंधित डिटेल्स मंगाए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Tags

Next Story