चल रहा था क्रिकेट मैच, दर्शकों ने हूटिंग की तो कारोबारी ने रिवाल्वर निकालकर कर दिया धांय-धांय...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगते दुर्ग जिले के सांकरा गांव में क्रिकेट मैच के दौरान गोली चल गई। हुआ कुछ यू कि क्रिकेट मैच के दौरान सपोर्टरों का हूटिंग करना विपक्षी टीम के कैप्टन को रास नहीं आया। गुस्से में कैप्टन मैदान से बाहर निकला और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। इसके बाद पिस्टल अपने ड्राइवर को देकर घर भेज दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी कैप्टन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने पिस्टल और लाइसेंस जब्त कर लिया है। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम सांकरा के मैदान में बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे रायपुर के एवेंजर्स टीम और टाइगर टीम के बीच मुकाबला चल रहा था। मैच में टाइगर टीम के कैप्टन और कारोबारी रायपुर के टाटीबंध निवासी दुर्गा दास लालवानी आउट हो गए। इस पर एवेंजर्स टीम के सपोर्टरों ने हूटिंग शुरू कर दी। आरोप है कि इस पर दुर्गा दास लालवानी भड़क गए और मैदान से बाहर आकर रुपेश कुमार सिंह व उनके साथियों से विवाद शुरू कर दिया। दोनों पक्षों में बात बढ़ने लगी तो दुर्गा दास अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में रखी लाइसेंसी पिस्टल निकाल लाये और धमकी देते हुए दो हवाई फायर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची अमलेश्वर पुलिस को मौके से पिस्टल नहीं मिली। इस पर पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपनी पिस्टल ड्राइवर को देकर घर भेज दिया है। इसके बाद पुलिस टीम ने घर में दबिश देकर पिस्टल और लाइसेंस बरामद कर लिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS