कफ सिरप और टेबलेट्स बेचने की फिराक में घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

कफ सिरप और टेबलेट्स बेचने की फिराक में घूम रहा बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
X
युवक के पास से नशीली कफ सिरप और टेबलेट मिला,, युवक उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के पास से दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली कफ सिरप और टेबलेट के साथ 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक सिरप को बेचने की फ़िराक में था। यह टिकरापारा थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ नगर का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक अपने पास प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप और टेबलेट रखा हुआ था और उसे बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी के पास से दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुखबिर के बताए अनुसार उस हुलिये के लड़के को चिन्हांकित कर पकड़ लिया। जब टिकरापारा पुलिस की टीम ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से नशीली कफ सिरप और टेबलेट मिले। आरोपी का नाम मोह. अलीम है, जो ईदगांह भाठा का रहने वाला है।

आरोपी के पास कुल 30 शीशी नशीली कफ सिरप मिली

आरोपी के पास कुल 30 शीशी नशीली कफ सिरप मिले। जिसकी कीमती लगभग 5250 रूपये और बिक्री रकम 6000 बताई गई है। दोपहिया वाहन की कीमती लगभग 32000 रूपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाना में अपराध क्रमांक 444/22 धारा 21 दर्ज कर कार्रवाई की है।

Tags

Next Story