नेता-अफसर राजी तो कायदों की क्या परवाह : यहां सरकारी योजना के नाम पर जुटाई गई भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ाईं धज्जियां

जशपुर। कोरोना की तीसरी लहर के कारण जशपुर जिले समेत पूरे राज्य में धारा 144 लागू की गई है। जशपुर जिले में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं। एक ओर जहां शासन-प्रशासन कोरोना पर गाइड लाइन बनाती है और भीड़ नहीं जुटाने की बात कहती है वहीं दूसरी तरफ विधायक अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तहसील कार्यालय में सैकड़ों की भीड़ जुटाकर कोरोना नियमों का उल्लंघन कर मुआवजा बांटते नजर आते हैं। इस भीड़ जुटने का गवाह खुद एसडीएम और तहसीलदार बनते हैं, लेकिन मजाल है कि कोई कुछ बोल दे। उल्टे इसे सरकार की योजना बताकर प्रशासनिक तंत्र टेंट, पंडाल गाड़कर किसानों को मुआवजा वितरण करने में सहयोग करता है। दरअसल यह पूरा मामला जिले के पत्थलगांव तहसील का है, जहां गुरुवार को भारी भीड़ एकत्रित कर कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह किसानों को मुआवजा वितरित कर रहे थे। इधर भाजपा इसे सत्ता का दुरुपयोग करने एवं लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने की बात कहती है। भाजपा नेता अंकित बंसल का कहना है कि स्थानीय प्रशासन मुआवजा वितरण के नाम पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित कर कोरोना संक्रमण फैलाने का काम कर रही है, लेकिन अगर किसी अन्य जगह ऐसी भीड़ एकत्रित हो जाती तो फिर यही लोग उस पर कार्यवाही करने से भी नहीं हिचकते। छत्तीसगढ़ सरकार को कोरोना महामारी के बीच इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के दौरान लोगों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए।
आरएस लाल, एसडीएम पत्थलगांव
अंकित बंसल, भाजपा नेता
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS