अब तक रहस्य ही है यूट्यूबर की मौत : लीना नागवंशी सुसाइड केस में अब तक पुलिस के हाथ खाली... परिजन भी हैरान

अब तक रहस्य ही है यूट्यूबर की मौत : लीना नागवंशी सुसाइड केस में अब तक पुलिस के हाथ खाली... परिजन भी हैरान
X
यूट्यूबर लीना नागवंशी की खुदकुशी के 48 घंटे बाद भी पुलिस इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है। हालांकि पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। लीना नागवंशी को इंस्टाग्राम से मिली थी पहचान। पढ़िए क्या है मामला ....

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की यूट्यूबर लीना नागवंशी की खुदकुशी के 48 घंटे बाद भी पुलिस इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है। अब तक लीना की मौत के मामले में पुलिस को न तो कोई अहम सुराग हाथ लगा है और न ही सुसाइड नोट मिला है। लीना का परिजन इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग कर रहे है। हालांकि पुलिस इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।


दरअसल रायगढ़ के किलो विहार कॉलोनी में रहने वाली लीना नागवंशी ने दो दिन पहले सुसाइड कर लिया था। सुसाइड के 48 घंटे बाद भी पुलिस इस गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है। आपको बता दें लीना बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा थी। लीना नागवंशी इंस्टाग्राम में काफी एक्टिव थी और काफी रील्स बनाया करती थी। उसके सोशल मीडिया पर 10,000 से अधिक फॉलोवर थे। उसने क्रिसमस पर भी रील्स बनाया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। बेटी की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं। लीना के पिता एचआर नागवंशी अंबिकापुर में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक हैं। घटना के दिन लीना की मां किसी काम से बाहर गई थी और वह घर में अकेली थी। मां जब घर लौटी तो उसे घर पर लीना नजर नहीं आई। मां ने जब छत पर जाकर देखा तो लीना ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। देखिए वीडियो-

परिजन कर रहे निष्पक्ष जांच की मांग

लीना के पिता इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे उसके आत्महत्या के कारण का पता चल सके। पुलिस भी इस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। लीना के दोनों फोन्स के काल डिटेल्स चेक कर रही है, हालांकि अबतक कोई सुसाइड नोट हाथ नहीं लगा है और न ही कोई लीड मिली है।



Tags

Next Story