शोषण और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : लड़की से बातचीत का आडियो रिकार्ड कर करता रहा शोषण, पीड़िता की भाभी को भेजा आडियो... फिर क्या हुआ... पढ़िए..

शोषण और ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल : लड़की से बातचीत का आडियो रिकार्ड कर करता रहा शोषण, पीड़िता की भाभी को भेजा आडियो... फिर क्या हुआ... पढ़िए..
X
दिलशाद मिर्जा पढाई के संबंध में उनके घर आता-जाता था। इससे कारण उसकी जान पहचान दिलशाद मिर्जा से हो गई। धीरे-धीरे पहचान बढ़ाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता रहा। किसी को बताने पर उसे ब्लैकमेल कर घर में आकर हंगामा करने की धमकी देता था। पढ़िए पूरी खबर...

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोटा में शारीरिक शोषण कर वाईस रिकार्डिंग को वायरल करने के आरोपी और उसके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक दिलशाद मिर्जा पढाई के संबंध में पीड़िता के घर आता-जाता था। मामाला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, करैहापारा में रहने वाला 27 साल का दिलशाद मिर्जा पढाई के संबंध में उनके घर आता-जाता था। इससे कारण उसकी जान पहचान दिलशाद मिर्जा से हो गई। धीरे-धीरे पहचान बढ़ाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण करता रहा। किसी को बताने पर उसे ब्लैकमेल कर घर में आकर हंगामा करने की धमकी देता था।

जबरदस्ती मिलने बुलाता था

जब दिलशाद फिर से लड़की को मिलने के लिये बोला तब उसने मना कर दिया। इस बात से नाराज़ होकर दिलशाद आडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। दिलशाद ने पीड़िता की भाभी को ऑडियो भेज दिया था। लगभग डेढ साल पहले लड़की शादी की बात चली तो उसकी भाभी भी साजिश में शामिल हो गई।

साजिश में पीड़िता की भाभी भी शामिल

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आडियो के दम पर उसकी भाभी शादी नहीं होने देने की धमकी देती थी। पीड़िता का आरोप है कि दिलशाज मिर्जा और उसकी भाभी ने साजिश रचकर उसकी वाईस रिकार्डिंग को वायरल कर दिया। जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जूर्म कबूल लिया है। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story