कुत्ते ने निभाई वफादारी: मालिक पर भालुओं ने किया हमला, तो जान बचाने के लिए भिड़ गया कुत्ता

कुत्ते ने निभाई वफादारी: मालिक पर भालुओं ने किया हमला, तो जान बचाने के लिए भिड़ गया कुत्ता
X
अपने कुत्ते के साथ जंगल गए ग्रामीण पर भालुओं ने हमला कर दिया। मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता भालुओं से भीड़ गया और...पढ़िए पूरी खबर...

इमरान खान-नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से कुत्ते के वफादारी की कहानी सामने आई है। यहां एक ग्रामीण अपने कुत्ते के साथ जंगल गया हुआ था। इस दौरान तीन आदमखोर भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। इसके बाद कुत्ते ने भालुओं को खदेड़कर ग्रामीण की जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, मुसनार का बिजलू राम कश्यप अपने कुत्ते के साथ जंगल गया हुआ था। इस दौरान उस पर तीन भालुओँ ने हमला कर दिया। कुत्ता मालिक की जान बचाने के लिए भालुओं से भीड़ गया। उसने वहां से तीनों भालुओँ को खदेड़ दिया और अपनी वफादारी दिखाई। फिलहाल ग्रामीण का इलाज छोटेडोंगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Tags

Next Story