हरिभूमिINH की ख़बर का असर- दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रतिबंधित शब्द वाली ड्रेस पहनाने वाले समाज कल्याण विभाग ने मांगी सार्वजनिक माफ़ी

पेंड्रा: दिव्यांग दिवस पर हुए अपमानजनक कृत्य की खबर का असर, प्रतिबंधित शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया गया था दिव्यांग खिलाड़ियों को, दो दिन पहले हरिभूमिINH ने इस ख़बर को प्रमुखता से चलाया था जिसमें दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अपमानित किये जाने का मामला आया था। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आयोजित दिव्यांगजन जिला किक्रेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये गौरेला। पेंड्रा और मरवाही के दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए टीमों को जो टीशर्ट पहनायी गयी थी। उसमें दिव्यांगों को विकलांग दिवस लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा और फिर दिव्यांग खिलाड़ियों की टी शर्ट से प्रतिबंधित शब्द हटवाए गए। साथ ही टीशर्ट आपूर्ति करने वाली एजेंसी को भी नोटिस जारी किया।
दरअसल साल 2016 में केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कामकाजों में विकलांग शब्द पर प्रतिबंध लगाते हुये उनको दिव्यांग सूचित किये जाने की घेाषणा की थी। ऐसा नहीं है कि अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है खुद विभाग के सहायक संचालक अरविंद गेडाम को इसकी जानकारी है। और वो स्वीकारते भी हैं। पर अधिकारी ने पहले तो दिव्यांगों को ऐसी टीशर्ट पहनाकर नियमों को ताक पर रखा और बाद में मीडिया से बात करते हुये भी दिव्यांगों को विकलांग दिवस कहते हुये नजर आ रहे हैं इस मामले की शिकायत प्रशासन से की गयी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS